मची भगदड़, दो युवक घायल
यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड
बलिया जनपद के बेल्थरा रोड कस्बे में रविवार की रात रेलवे चौराहा पर उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की दुकानों में जा घुसा। हादसे में दो युवक घायल हो गए, जबकि तीन दुकानों के सामने रखे सामान को भारी नुकसान पहुंचा। गनीमत रही कि उस वक्त दुकानों में भीड़ नहीं थी, वरना जनहानि भी हो सकती थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक बेल्थरा रोड की ओर आ रहा था, तभी रेलवे चौराहा के पास चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। ट्रक फुटपाथ किनारे स्थित दुकानों को तोड़ते हुए नाले में जा अटका। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबराकर बाहर निकल आए और कुछ देर तक पूरे इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही उभांव थानाध्यक्ष संजय शुक्ला व सीयर चौकी प्रभारी विनय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सूर्य नारायण (40) की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि दूसरे घायल प्रिंस कुमार (25) का इलाज सीएचसी में चल रहा है।
पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है। वहीं, नाले में फंसे ट्रक को बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई। देर रात तक क्षेत्र में भारी भीड़ जुटी रही और पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में लगी रही। दुकानदारों ने बताया कि हादसे में उनका काफी नुकसान हुआ है। घटना से पूरे बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: नवरात्रि पर कथित लाठीचार्ज, श्रद्धालु नाराज