यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड
शिक्षा अब केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रही, बल्कि सेंट जेवियर्स स्कूल, पिपरौली ने यह साबित कर दिया कि नेतृत्व और जिम्मेदारी की नींव अगर स्कूल से रखी जाए तो देश को जागरूक और संवेदनशील नागरिक मिल सकते हैं। इसी कड़ी में स्कूल परिसर में छात्रसंघ चुनाव के उपरांत एक भव्य अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जहां नवनिर्वाचित छात्र नेताओं ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी राजन कुमार ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि, “आज ये बच्चे सिर्फ छात्र नहीं, बल्कि आने वाले समय में राष्ट्र निर्माता हैं। इनकी सोच, दिशा और निर्णय ही आने वाले समाज की नींव रखेंगे।” उपस्थित जनों की तालियों की गूंज ने छात्र नेताओं के आत्मविश्वास में चार चांद लगा दिए।
चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों को लोकतंत्र और जिम्मेदारी का जो अनुभव मिला, वह उन्हें जीवन भर मार्गदर्शन देगा। इस बार हेड बॉय मयंक पांडेय और हेड गर्ल साक्षी ने अपने विजन, भाषण और जुनून से यह जता दिया कि स्कूल नेतृत्व अब किताबों से निकलकर मंच, व्यवहार और समाज की दिशा तय करने की ओर अग्रसर है।

हर हाउस में दिखा जोश और जुनून:
सीनियर वर्ग में
ब्लू हाउस: अंजली यादव, अनीस सिंह
रेड हाउस: आयुष मिश्र, दिव्यप्रकाश पांडेय
ग्रीन हाउस: अंश गोस्वामी, एलिजा मुश्ताक
येलो हाउस: रिफत इमरान, शिवम पांडेय
जूनियर वर्ग में-
ब्लू हाउस: शिवांगी (कप्तान), वेदांत चौबे (वॉइस कप्तान)
रेड हाउस: युसूफ जावेद, सैफ खान
ग्रीन हाउस: अंकित यादव, आरिज
येलो हाउस: जागृति गोयल, यशराज
कल्चरल कैप्टन: दिव्यम गुप्ता, नित्य यादव
स्पोर्ट्स कैप्टन: अब्दुल मुकरिम, तस्वीर फातिमा
स्कूल एडिटर: स्वामी यादव, शिवांगी सिंह
विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. जेआर मिश्र एवं प्रिंसिपल शीला मिश्रा ने नवनिर्वाचित छात्र नेताओं को बधाई देते हुए कहा, “सिर्फ जीतना नहीं, बल्कि ईमानदारी से जिम्मेदारियां निभाना ही सच्चा नेतृत्व है।”
इस अवसर पर शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति ने समारोह को और गरिमामयी बना दिया। मंच पर तनवीर फातिमा, शिवम मिश्र, रविप्रकाश, बबलू, नीति, रहमानी, उदित राज गुप्ता आदि की उपस्थिति रही।
सेंट जेवियर्स स्कूल का यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए गौरव का क्षण बना, बल्कि एक मिसाल भी पेश की कि विद्यालय केवल परीक्षा केंद्र नहीं, चरित्र निर्माण और नेतृत्व के सशक्त मंच बन सकते हैं।