यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बलिया जनपद के बेल्थरारोड क्षेत्र के बिड़हरा गांव में गुरुवार को बोलेरो व पिकअप की भीषण टक्कर में अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में बोलेरो चालक के साथ ही दो सगी बहनों एवं सूरज पटेल नामक एक किशोर शामिल है। घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बेल्थरारोड के बिड़हरा गांव में गुरुवार की सुबह बोलेरो व पिकअप की टक्कर इतना जबरदस्त था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए थे। घटना के बाद मौके पर ही बोलेरो चालक सुर्खेश राजभर (50 वर्ष) व बिंदा देवी (40 वर्ष) पत्नी महातम की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल सूरज पटेल (12 वर्ष) व गीता देवी (35 वर्ष) पत्नी अनिल ने भी शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में घायल दो सगे भाइयों महातम (50 वर्ष) व अनिल (40 वर्ष) पुत्र मुकुरधन एवं रामबाबू (50 वर्ष) निवासी डुमरी मर्यादपुर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बता दें कि अनिल व महात्मा दोनों सगे भाइयों का विवाह लक्ष्मणपुर (बलिया) की रहने वाली दो सगी बहनों से हुआ था। बुधवार की रात सगी बहनों बिंदा व गीता के बाबा का बुधवार की रात निधन हो गया था। अपने बाबा के अंत्येष्टि संस्कार में शामिल होने दोनों सगी बहन जो अब देवरानी व जेठानी भी थीं, अपने पति व रिश्तेदार के साथ बलिया जा रही थी। इसी दौरान उभांव थाना क्षेत्र के बिड़हरा गांव के समीप सामने से आ रही मुर्गा लदे पिकअप से बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई थी। दोनों बहनों को यह क्या पता था कि जिस बाबा की अंत्येष्टि के लिए वह अपने बैग में कफ़न लेकर जा रहीं थीं, वह खुद उन्हें ही ओढ़ना पड़ेगा। इस घटना ने मृतकों के परिवार को तोड़ कर रख दिया है।