यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बेल्थरारोड के जीएमएएम इंटर कॉलेज में शुजायत हुसैन मेमोरियल आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच डीएफए बलिया व गोरखपुर के बीच सम्पन्न हुआ। बेहद रोमांचक मुकाबले में गोरखपुर ने डीएफए बलिया को 2-0 से पराजित कर दिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख सीयर आलोक कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी ए आर फारुकी के साथ संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह में नवजीवन इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
बेल्थरारोड के जीएमएएम इंटर कॉलेज में आयोजित शुजायत हुसैन मेमोरियल आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गोरखपुर व डीएफए बलिया के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दोनों टीमों के खिला़ड़ियों ने एक-दूसरे के गोल पोस्ट तक कई बार गेंद पहुंचाया पर सफलता नहीं मिल सकी। इस दौरान गोरखपुर को एक पेनाल्टी कार्नर भी मिला। परन्तु उसे खिलाड़ी गोल में नहीं तब्दील कर सके। गोरखपुर की टीम ने लगातार आक्रामक खेल दिखाया। इसका परिणाम रहा कि 17 मिनट में उसे कार्नर मिला। इस कार्नर का फायदा उठाते हुए गोरखपुर के 11 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी अमितांशु शेखर तिवारी ने अपनी टीम के लिए पहला गोल कर दिया। बाद में दोनों टीमों ने एक दूसरे पर जबरदस्त धावा बोला परन्तु पहले हाफ में अन्य कोई गोल नहीं हो सका। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। परन्तु इस बार भी गोरखपुर के 9 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी आशीष कुमार ने मैदानी गोल करने में सफल रहा। इस प्रकार गोरखपुर 2-0 से आगे हो गया। खेल के अंतिम समय में बलिया की टीम ने कई अच्छे मैदानी हमले किए, परन्तु उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल मो मोबिन, नवजीवन इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल ग्रेसी जान, व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू, मतलूब अख्तर, डॉ सुल्तान अहमद, खुर्शेद अहमद, खेल टीचर दानिश मोहसिन, विनय कुमार सिंह, खालिद भाई, गायक अरशद हिन्दुस्तानी, सुनील कुमार टिंकू आदि उपस्थित रहे।