पांच साल पहले श्रीनगर के बनिहाल में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे बलिया के लाल
यूपी80 न्यूज, बलिया
पांच वर्ष पूर्व श्रीनगर के बनिहाल में एक आतंकी हमले में शहीद हुए बलिया के टंगुनियां गांव निवासी शहीद रामप्रवेश यादव की पांचवीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। उनकी पुण्यतिथि पर पहुंचे लोगों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा शहीद स्तंभ पर दीप जलाकर उन्हें भावपूर्ण नमन किया।
शहीद रामप्रवेश की पांचवीं पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव फौजी, समाजिक कार्यकर्ता प्रवीण नारायण सहित शहीद के परिजनों ने झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। दिनेश यादव फौजी ने शहीद की शहादत को सलाम किया। उन्होंने कहा कि देश की आन, बान और शान की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत की गौरवपूर्ण इतिहास में अपना नाम अमर कर दिया।
प्रवीण नारायण ने कहा कि शहीद रामप्रवेश यादव की शहादत को युगों युगों तक याद किया जाएगा। उनकी वीर गाथा सुनकर लोगो में देश के लिए सीमाओं पर लड़ाई करने का जज्बा उठेगा। इस दौरान वहां उपस्थित शहीद रामप्रवेश के पिता रामबचन यादव ने कहा, “वह देश की रक्षा के लिए अपने पुत्र के इस बलिदान से गौरवान्वित हैं।“
शहीद की पत्नी चिंता देवी व पुत्र आयुष पीयूष ने भी शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान उनकी पत्नी अपने आंसू नहीं रोक पाईं तथा वहीं फफक कर रो पड़ीं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शहीद के दोनों पुत्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर आलोक कुमार सिंह(प्रमुख), दिनेश यादव रक्षक, प्रवीण नारायण गुप्त, प्रधान महेश यादव, हरेराम यादव, मृत्युंजय शुक्ला, कृष्णा गोलू, अवधेश भाई, बाबा, बलिराम गुप्ता, नितेश सिंह, गोल्डन यादव, राजकुमार, राजेश राजभर, आनंद यादव, बिट्टू बाबा, राम शब्द, पंकज कुमार, विनोद वर्मा, उपेंद्र मिश्रा, कृष्णा यादव, विनय यादव लल्लन, संजय यादव, हिमांशु, सत्येंद्र यादव आदि मौजूद रहे।