यूपी 80 न्यूज़, बलिया
जिला अध्यक्ष बलिया के निर्देश पर ब्लॉक इकाई सीयर जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ का चुनाव मंगलवार को सम्पन्न हुआ। मंडलीय कार्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाडीह भीटा पर हुए चुनाव में अमित सिंह यादव को सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष स्व. मंगला प्रसाद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बेल्थरारोड के सोनाडीह गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाडीह भीटा पर ब्लॉक इकाई सीयर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की एक बैठक हुई। हरिओम सिंह की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में सर्वप्रथम सीयर ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मंगल प्रसाद यादव के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा के बाद ब्लॉक इकाई सीयर द्वारा जिला अध्यक्ष के निर्देश पर ब्लाॅक अध्यक्ष के चुनाव के लिए आपस में विचार विमर्श किया गया। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष पद पर अमित सिंह यादव का चुन लिया गया।
बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने नए अध्यक्ष का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। शिक्षकों के स्वागत से गदगद ब्लाॅक अध्यक्ष ने कहा कि जिस आशा व विश्वास के साथ उन्हें अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है वह उस पर अवश्य खरा उतरने का प्रयास करेंगे। कहा कि वह शिक्षकों के मान सम्मान से कभी समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
चुनाव के दौरान हरिमोहन सिंह (मंत्री), विनोद कुमार मौर्य (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), राकेश यादव (उपाध्यक्ष), कृषिकांत यादव अशोक यादव, अरविंद मौर्या, जयप्रकाश मौर्य, घनश्याम वर्मा, वीर बहादुर मौर्य, राजू सिंह, अरुण गुप्ता, लल्लन यादव, राजेश यादव, सतीश कुमार, पूर्णिमा मौर्य, मदन, गिरिजा, जय प्रकाश यादव, शमीम अहमद, उदय प्रताप यादव, प्रमोद यादव, राधे मोहन सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।