यूपी80 न्यूज, बलिया
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी Samajwadi Party बेल्थरा रोड विधानसभा के निवर्तमान पदाधिकारी की बैठक लोकसभा प्रभारी पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर Ramashankar Rajbhar के आवास पर हुई। बैठक में विधानसभा के दूर के पोलिंग स्टेशन की समीक्षा की गई, जिसमें 7 मतदान केंद्र जो काफी दूर हैं। पूर्व सांसद श्री राजभर ने इन केंद्रों की शिकायत एसडीएम से लिखित तौर पर की।
लोकसभा प्रभारी श्री राजभर ने कहा कि विधानसभा के 399 बूथों को 39 सेक्टर में भौगोलिक आधार पर बांटा गया। 10 जोन प्रभारी को सभी सेक्टर का प्रोफार्मा दिया गया, जो कमेटी की समीक्षा कर नई कमेटी अविलंब प्रदेश कार्यालय को भेजने हेतु बनाकर देंगे। लोकसभा प्रभारी रमाशंकर राजभर ने कहा कि पार्टी का सख्त निर्देश है कि पार्टी का पदाधिकारी होने के लिए सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है। बूथ कमेटी में 1 महिला सदस्य अनिवार्य है। कमेटी में सर्व समाज से पदाधिकारी बनाए जाएं। बैठक में अनिल यादव, पतिराम यादव, अमरजीत यादव, मुन्ना राम, रामलखन चौहान, विजय राजभर, रबी जयसवाल, अमरजीत यादव, बबन यादव, राधेश्याम, जिला उपाध्यक्ष रमेश साहनी, शाह आलम आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
पढ़ते रहिए www.up80.online इन 10 योद्धाओं के जरिए आजमगढ़ फतह करने की तैयारी कर रहे हैं अखिलेश यादव