पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया
यूपी80 न्यूज, बलिया
उप्र जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के जिलाध्यक्ष एवं रेवती क्षेत्र के पचरूखा गायघाट निवासी वरिष्ठ पत्रकार दीपक ओझा की पत्नी शोभा देवी (42 वर्ष) का रविवार की रात असामायिक निधन हो गया। वे पिछले एक माह से बीमार चल रही थीं तथा वाराणसी में उनका इलाज चल रहा था। वह अपने पीछे एक पुत्री एकता ओझा (17 वर्ष) व एक पुत्र कुलदीप ओझा (20 वर्ष) छोड़ गईं हैं।
उनके निधन का समाचार सुनकर विभिन्न समाचार पत्रों जुड़े पत्रकारों ने उनके आवास पर पहुंच कर उनके प्रति संवेदना प्रकट की तथा शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना प्रदान की। उधर, बेल्थरारोड क्षेत्र में भी उनके निधन का समाचार सुनकर पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। पत्रकारों ने रविवार को एक शोक सभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।