क्रांतिकारियों की धरती ‘बलिया’ से भावुक रिश्ता बता गए पीएम मोदी
यूपी80 न्यूज, बलिया
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रांतिकारियों की धरती के तौर पर प्रसिद्ध बलिया पहुंचे। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलिया से भावुक रिश्ता बताते हुए कहा कि यहीं पर माताओं-बहनों की जिंदगी बदलने वाली उज्जवला योजना की शुरूआत हुई थी। आज देश में 9 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को जो मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है, उसकी दिशा यहीं हमारे बलिया ने देश को दिखाई थी।

पीएम मोदी ने कहा कि बलिया ने जो प्यार मुझे दिया है, वो विकास के बाद ब्याज सहित बलिया की धरती को लौटाऊंगा। प्रधानमंत्री ने बलिया से संबंध रखने वाले महापुरुषों पूर्व पीएम चंद्रशेखर, जयप्रकाश नारायण, महान क्रांतिकारी चित्तू पांडेय और प्रसिद्ध कवि हजारी प्रसाद द्विवेदी को नमन करते हुए कहा कि पूर्वांचल सहित प्रदेश में सड़क, अस्पताल, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है।

जातिवाद पर प्रहार:
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि यूपी की गाड़ी जाति-पात की गलियों में अटकने वाली नहीं है। यूपी ने विकास के हाइवे पर रफ्तार भर ली है। उन्होंने कहा कि जाति-पात से ऊपर उठकर राष्ट्रहित का सम्मान और परिवारवाद का विरोध यही बलिया की परिभाषा है। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं में रोड़े अटकाने वालों से सावधान रहे।

पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बर्बाद कर दिया था। यहां के व्यापारी, कारोबारी भूल नहीं सकते कि कैसे उनके पैसे गुंडे-बदमाश छीन ले जाते थे। योगी की सरकार में बलिया का व्यापारी सुरक्षित हो रहा है।

योजनाओं में जाति नहीं देखते:
पीएम मोदी ने कहा कि बलिया के पांच लाख किसानों के खाते में 700 करोड़ रुपए दिए हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं में हम नहीं देखते कि कौन किस जाति का है। सभी को लाभ मिल रहा है। प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है।