पुलिस Police के इस नेक कार्य की जनपद में चहुंओर हो रही प्रशंसा, इलाज के अभाव में बुजुर्ग Senior Citizen की पत्नी का हो चुका है निधन
अशोक जायसवाल, बलिया
उप्र सरकार द्वारा प्रबुद्ध जनों की सुरक्षा के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना नया सवेरा Naya Savera के तहत बलिया Ballia जनपद के उभांव Ubhaon थानान्तर्गत सीयर पुलिस चौकी Siyar Police Chauki प्रभारी ने एक वृद्ध का बैंक में वर्षों से फंसे रुपये को वापस कराने का सराहनीय कार्य करने का काम किया है। पुलिस चौकी प्रभारी के इस नेक कार्य की चहुंओर चर्चा जारी है।
पुलिस का नाम जेहन में आने पर अमूमन आम लोग अच्छा महसूस नहीं करते हैं। परन्तु एक तरफ दिल्ली में जहां एक थानेदार ने गरीब छात्रों के लिए लाईब्रेरी खोल कर लोगों की इस धारणा को बदलने का कार्य किया है, वहीं चौकी प्रभारी सीयर आर के सिंह RK Singh ने एक बुजुर्ग का सहारा बैंक में वर्षों से फंसे पैसे को वापस दिला कर प्रशंसनीय कार्य किया है। अपना पैसा वापस पाकर बुजुर्ग ने जहां पुलिस वालों को भरपूर दुआएं दी, वहीं उनका खुशी से मुंह भी मीठा कराया।
पढ़ते रहिए www.up80.online ‘द चंपा मैन’: कौन बनेगा करोड़पति के विजेता सुशील कुमार की नई पहचान
घटना कुछ इस प्रकार है कि मऊ जनपद के थाना रामपुर के बस्ती निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग राम कुंवर Ram Kunwar ने सीयर पुलिस चौकी प्रभारी को एक शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई कि बिल्थरारोड Belthra Road नगर स्थित सहारा बैंक में उन्होंने अपनी 40 वर्षों की कमाई पूंजी जमा किया हुआ है। पैसा वापसी मांगने पर बैंक मैनेजर व उसके कर्मचारी उन्हें सिर्फ दौड़ाने का कार्य कर रहें हैं। यहां तक कि बैंक कर्मचारियों की इस हरकत के चलते पैसे के अभाव में उसकी पत्नी चुन्नी देवी का इलाज भी नहीं हो सका तथा बीते दिसम्बर में वह परलोक सिधार गईं। उनकी इस बात ने चौकी प्रभारी को बेचैन कर दिया तथा उन्होंने पेसमेकर लगाकर अपना जीवन आगे बढ़ा रहे बुजुर्ग के 87241 रुपये बैंक से वापस दिलाने के लिए सक्रिय हो गए। उन्होंने सबसे पहले कड़ा रुख अख्तियार कर पूरे बैंक कर्मचारियों को पकड़ कर पुलिस चौकी पर बैठा लिया। पुलिस के इस तेवर से बैंक कर्मचारी सहम गए तथा उन्होंने लिखित रूप से 15 दिन में पैसा वापस लौटने या बैंक में ताला लगाने की बात कही। अंततः श्री सिंह का प्रयास रंग लाया व आज शनिवार को बैंक कर्मचारियों ने बुजुर्ग का पूरा रुपया चेक द्वारा उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। पुलिस की इस प्रकार की सहायता से प्रफुल्लित वृद्ध की आंखों से खुशी के आंसू छलक गए तथा उन्होंने पुलिस को दुआएं देते हुए उनके न चाहते हुए भी उन्हें मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online सराहनीय कदम: दिल्ली के आरके पुरम थाने में चल रही है लाइब्रेरी
पढ़ते रहिए www.up80.online जननायक शारदानंद अंचल मिनी स्टेडियम की रखी गई आधारशिला