यूपी 80 न्यूज़, बलिया
बलिया पुलिस ने ATM कार्ड बदल कर पैसे निकलने वाले व चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है एवं गिरफ्तार किए गए 2 आरोपियों के कब्जे से 71 एटीएम कार्ड बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अदद स्वाईप मशीन (पीओएस), एक चीपनुमा डिवाईस, 02 मोबाइल, 1 तमन्चा.315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर और एक चाकू, 5000/- रुपये नकद,1 ब्रेजा कार बिना नम्बर की तथा चार अदद नम्बर प्लेट अलग अलग नम्बर के कूटरचित तीन अदद आधार कार्ड बरामद किए है।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया देव रंजन वर्मा के आदेश पर जनपद में अपराध पर संपूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने के चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस टीम को यह सफलता मिली है।
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये पहले व्यक्ति ने अपना नाम शंकर राय पुत्र स्व. राजेन्द्र यादव निवासी समसुद्दीनपुर थाना रिविलगंज जनपद सारन (छपरा) बिहार उम्र करीब 40 वर्ष बताया तथा दूसरे ने अपना नाम सुनील शाह पुत्र स्व. कामेश्वर शाह निवासी कुशीहरपुर रमडी थाना कांटी जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र करीब 35 वर्ष बताया है।
पूछताछ में पता चला कि ये गिरोह बुजुर्गों एवं महिलाओं को आसानी से अपना शिकार बनाते हैं और उनका एटीएम कार्ड सहायता करने के नाम पर बदलकर उनके दूसरा एटीएम देकर उनके खाते का पैसा इन्हीं स्वाईप मशीन की सहायता से निकाल लेते हैं और उन्ही एटीएम कार्डों से खरीदारी भी घूम घूम कर करते है तथा एटीएम में आगे पीछे लगकर अपने एटीएम से भी कभी कभी पैसा निकालते हैं और उसी पैसे को आपस में बांटकर अपने ऊपर खर्च करते हैं ताकि लोगों को शक न हो।