यूपी 80 न्यूज़, बलिया
बलिया जनपद की उभांव पुलिस ने बिहार से हथियार सप्लाई करने आ रहे दो तस्करों को एक कार्बाईन, तीन अवैध तमंचा सहित 7 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों को सम्बंधित धारा में चालान कर न्यायालय भेज दिया है। उभांव थाना क्षेत्र में तस्करों द्वारा कार्बाइन की सप्लाई का यह पहला मामला प्रकाश में आया है।
घटना के सम्बंध में एसएचओ उभांव विपिन सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर रात तुर्तीपार में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान देवरिया बार्डर की तरफ से दो बाइक से एक- एक लोग आते दिखे। बाइक सवारों ने जब सामने पुलिस को देखा तो उन्होंने अपनी बाइक मोड़ कर भागने की कोशिश की। उनको भागते देख पहले से ही अलर्ट पुलिस ने उन्हें दौड़कर दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना नाम गुलशन कुमार पुत्र शम्भू सिंह निवासी पचबेनिया थाना असाव जिला सिवान व टुन्नू सिंह उर्फ आलोक रंजन पुत्र स्व. लाल बाबू सिंह निवासी पतार थाना रघुनाथ पुर जिला सिवान बताया। पुलिस द्वारा जब उनसे भागने का कारण पूछा गया तो उन्होंने अपने पास नाजायज तमंचा व कारतूस का होना बताया। पुलिस द्वारा जब उनकी तलाशी ली गई तो गुलशन के पास से एक अवैध कार्बाईन व एक 315 बोर के तमंचा के साथ 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
एसएचओ ने बताया कि टून्नू सिंह की तलाशी में झोले में रखा 315 बोर के दो अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि सिवान (बिहार ) में एक व्यक्ति ने उन्हें यह हथियार देकर इसे उभांव थाना के अवायां पावर हाउस के पास ले जाने को कहा था। इसके बदले उस व्यक्ति ने उन्हें पैसे भी दिए थे। पकड़े गए आरोपियों का कहना था कि पैसे के लालच में उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके बाइक सहित हथियार व जिन्दा कारतूसों को जब्तकर उन्हें बलिया न्यायालय के लिए रवाना कर दिया।