यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया Ballia जनपद में नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। इसी के तहत मंगलवार को शहर के चित्तू पांडेय स्थित इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण कर बनाए गए भाजपा BJP Office के कैंप कार्यालय पर नगर पालिका का बुलडोजर चल ही गया।
इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्रवाई के पूर्व पुलिस कर्मियों ने भाजपा के कैंप कार्यालय में प्रवेश कर उसका निरीक्षण किया। तत्पश्चात उनके कार्यालय से बाहर आते ही नपा का बुलडोजर गरजने लगा। इसके पूर्व भी नपा द्वारा अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया था,परन्तु उसे सफलता हासिल नहीं हो सकी थी। मंगलवार को इस अभियान के दौरान नपा टीम का किसी ने विरोध नहीं किया।
इस मौके पर प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, सीओ सिटी गौरव कुमार, तहसीदाल सदर मनोज राय, ईओ सुभाष कुमार, केएनए अमरनाथ, भारतभूषण मिश्रा, अनिल कुमार राम, संतोष पांडेय, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: Milkipur- उपचुनाव फतह के लिए भाजपा ने मंत्रियों की फौज खड़ी की