केके वर्मा, लखनऊ
बलिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई गड़बड़ी का मुद्दा शुक्रवार को विधानसभा में गूंजा। समाजवादी पार्टी के लालजी वर्मा द्वारा योजना में हर जिले, ब्लॉक में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाए जाने के बाद समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि बलिया में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है और अगर कोई भी भ्रष्टाचार करेगा तो उसके भूसा भर दिया जाएगा।
शून्यकाल में सपा के लालजी वर्मा ने सामूहिक विवाह योजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बलिया में अधिकारियों ने भ्रष्टाचार करते हुए बिना दूल्हे के दुल्हन के गले में माला डलवा दी। पहली बार हुआ कि हर ब्लाक तहसील में अपात्रों के नाम जोड़े गए, ताकि अनुदान हासिल किया जा सके। इस पर सपा के सदस्य ने कहा कि आश्चर्य की बात तो यह कि वहां पर विधायक मौजूद थीं और तालियां बजा रही थीं।इस पर बलिया की बांसडीह से विधायक केतकी सिंह ने खड़े होकर विरोध किया और कहा कि मुख्यमंत्री के विज़न का कमाल है कि हर जिले में आयोजन हो रहे हैं। उनकी मंशा है कि जैसे किसी अमीर के घर बारात आती है और धूमधाम से विवाह होता है नाते-रिश्तेदार भोजन करते हैं। वैसे ही गरीब के बच्चों का भी विवाह हो।
इसके बाद में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीन अधिकारी जेल गए हैं और 11 दलाल भी गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी गड़बड़ी न होने पाए इसके भी इंतजाम किए गए हैं। फोटो लगे कंप्यूराइज़ड विवाह प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।