बाहुबली विनीत सिंह Bahubali Vineet के ड्राईवर की भाभी चोलापुर Cholapur से बनी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख, ड्राईवर पहले ही बन चुका है जिला पंचायत अध्यक्ष
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
पूर्वांचल के बाहुबलियों की हनक के आगे हर सरकार बौनी हो गई है। सत्ता में बने रहने के लिए कोई बाहुबली अपने ड्राईवर को कुर्सी पर बिठा रहा है तो कोई अपनी रसोईया के जरिए सत्ता की लगाम अपने हाथ में रखना चाहता है। वाराणसी से बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह MLC Brijesh Singh की पारिवारिक रसोईया रीना सेवापुरी ब्लॉक Sewapuri Block से निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुनी गई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी अंतर्गत सेवापुरी ब्लॉक को मॉडल ब्लॉक के तौर पर विकसित करने के लिए नीति आयोग ने अपनी सूची में शामिल किया है। यहां से बाहुबली बृजेश सिंह के भतीजे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह की पत्नी इंदु सिंह तीन बार ब्लॉक प्रमख रह चुकी है। फिलहाल बृजेश सिंह एमएलसी है और बृजेश सिंह का भतीजा सुशील सिंह चंदौली की सैयदराजा सीट से बीजेपी से विधायक है। बता दें कि कई सालों तक फरार रहने के बाद बृजेश सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेश सेल ने ओड़िसा के भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया था।
पढ़ते रहिए www.up80.online सरकार किसी की भी हो, पूर्वांचल के ठाकुर बाहुबलियों का जलवा बरकरार
बता दें कि बृजेश के वाराणसी स्थित आवास का नाम कपसेठी हाउस है। रीना यहां पर काफी समय से रसोईया का काम करती थी।
विनीत सिंह के ड्राईवर की भाभी भी बनी ब्लॉक प्रमुख:

बाहुबली विनीत सिंह ने मिर्जापुर के अलावा वाराणसी में भी अपना दबदबा दिखाया है। विनीत सिंह ने पहले अपने ड्राईवर राजू कन्नौजिया को मिर्जापुर से भाजपा के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाया और अब राजू कन्नौजिया की भाभी लक्ष्मीना को वाराणसी के चोलापुर से निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।