यूपी80 न्यूज, बबेरू/बांदा
बांदा जनपद की बबेरू तहसील के अंतर्गत ग्राम शिव में बंदरों के आतंक से ग्राम वासी पिछले एक वर्ष से परेशान हैं। ये बंदर किसानों की फसल के साथ-साथ उनके घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बच्चे भी डरे सहमे रहते हैं।
ग्रामवासियों इस गंभीर समस्या को लेकर वन विभाग में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं की गई। वन विभाग की उदासीनता से ग्रामवासी अत्यधिक परेशान हैं एवं अपनी फसलों और घरों को बर्बाद होने से बचाने की गुहार लगा रहे हैं।
शिव ग्रामवासी सुधीर कुमार वाजपेई ने बताया कि हम सभी गांववासी बंदरों के आतंक से पिछले एक वर्षों से आतंकित हैं और डर के साये में जीने को मजबूर हैं। गांव में कोई भी कच्चा घर और खपरैल नहीं बचे हैं। बंदरों के आतंक से कच्चे घर टूट गए हैं।