ऐतिहासिक धरोहर है बाबा साहब का आवास ‘राजगृह’
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर के मुंबई स्थित आवास ‘राजगृह’ पर हुए हमले की यूथ फॉर स्वराज ने कड़ी निंदा की है। यूथ फॉर स्वराज ने कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर का निवास स्थान कई मायने में एक ऐतिहासिक धरोहर है। बाबा साहब ने यहां पर जीवन के दो दशक बिताए थें और इसके अतिरिक्त यहां 50 हजार पुस्तकों का उनका निजी पुस्तकालय भी है। ‘राजगृह’ के दो मंजिलों में संग्रहालय है और तीसरी मंजिल में उनके परिवारिक सदस्य रहते हैं। ‘राजगृह’ समाजिक न्याय के लिए वचनबद्ध लोगों के लिए एक प्रेरणास्रोत है।
यूथ फॉर स्वराज ने कहा है कि ‘राजगृह’ पर किया हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य है, जो कि सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है। इस तरह के असामाजिक तत्वों का प्रयास समाज में उन्माद फैलाकर अपने हितों की पूर्ति करना है। यूथ फॉर स्वराज अपील की है कि हमें इस घड़ी में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के दिखाये रास्ते पर चलना चाहिए। हम सबको परिपक्व नागरिकों के रूप में समाजिक शांति और सौहार्द कायम रखना चाहिए। यूथ फॉर स्वराज महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस से इस हमले की जाँच को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील करता है ताकि कोई सामाजिक तनाव उत्पन्न ना हो।