आए दिन लोग होते हैं चोटिल, युवा नेता ने डीएम से लगाई गुहार
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
आजमगढ़ से लोकसभा सांसद हैं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य यहां के प्रभारी हैं। बावजूद इसके यहां के दियारांचल में सड़कों का बुरा हाल है। जर्जर है। सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के बिलरियागंज से रौनापार मार्ग बुरी तरह से जर्जर हो गया है। बाजार चांदपट्टी और रौनापार में घुटनों तक पानी इकट्ठा हो जाता है। जिसकी वजह से आए दिन ग्रामीण चोटिल होते हैं। सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई बार धरना दिया, भूख हड़ताल किया, बावजूद इसके इन सड़कों की मरम्मत नहीं हुई।
अपना दल एस के युवा नेता शशांक शेखर सिंह कहते हैं कि काफी प्रयास के बाद 3 महीने पहले 77 लाख की लागत से 7.45 किमी लंबी सड़क के नवीनीकरण हेतु पीडब्ल्यूडी द्वारा 2 खंडों में टेंडर प्रक्रिया कराया गया, लेकिन अभी 3.75 किमी का भाग शेष रह गया है। शशांक शेखर सिंह ने इस मामले में जिलाधिकारी राजेश कुमार से अनुरोध किया है कि मार्ग का निर्माण तत्काल शुरू हो।