रौनापार क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती काफी दिनों से चल रही है बीमार
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
आजमगढ़ Azamgarh जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव में तांत्रिक ने मंगलवार की शाम झाड़-फूंक के बहाने एक बीमार युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने परिजनों को घटना से अवगत कराया। जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तांत्रिक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
बताया जाता है कि रौनापार Raunapar थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती बीमार चल रही थी। दवा कराने के बाद भी आराम नहीं मिलने पर किसी ने उसे सलाह दी कि अराजी देवारा करखिया पकड़िहवा गांव में एक तांत्रिक है, जो झाड़-फूंक का काम करता है। बहुत से लोग उसके झाड़ फूंक से ठीक हो चुके हैं। जानकारी मिलने पर युवती ने तांत्रिक से मोबाइल पर संपर्क कर अपनी बीमारी का जिक्र किया। बताया जाता है कि तांत्रिक ने युवती की बीमारी के बारे में जानने के बाद मंगलवार को उसे अपने घर बुलाया। तांत्रिक से राहत की आश लिए बीमार युवती परिजनों के साथ मंगलवार को उसके बताए स्थान पर पहुंच गयी। इसी दौरान देर शाम तांत्रिक युवती को झाड़ फूंक करने के बहाने गांव के सिवान में अकेले ले कर चला गया तथा युवती के साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद तांत्रिक ने उसे धमकी दी तथा यह बात किसी से नहीं बताने को कहा। घटना के बाद युवती परिजनों के साथ वापस घर आ गई तथा वहां उसने अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी होते ही बाद परिजनों के हाथ-पैर फूल गए तथा उन्होंने रौनापार थाने में पहुंच उक्त तात्रिक के खिलाफ तहरीर दे दी।
इस सम्बन्ध में रौनापार थानाध्यक्ष कौशल कुमार का कहना है कि आरोपी तांत्रिक पारस यादव निवासी अराजी देवारा करखिया पकड़िहवा के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।