यूपी80 न्यूज, सगड़ी/आजमगढ़
समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ.एचएन पटेल के विधानसभा में आवाज उठाने के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की ससुराल सगड़ी विधानसभा अंतर्गत घाघरा नदी पर हाजीपुर (आजमगढ़) -गोला (गोरखपुर) को जोड़ने वाले पुल के निर्माण कार्य में फिर से तेजी आ गई है। बजट के अभाव में पिछले कुछ समय से पुल के निर्माण में रूकावट आ गई थी।
पिछले महीने बजट सत्र के दौरान सगड़ी से सपा विधायक डॉ.एचएन पटेल ने इस गंभीर मामले को उठाते हुए याद दिलाया था,“ ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का सबसे मधुर संबंध आजमगढ़ के सगड़ी क्षेत्र से है। ऊर्जा मंत्री जी की ससुराल इसी क्षेत्र में है।“ डॉ. पटेल ने कहा था कि बजट की कमी की वजह से हाजीपुर में पुल का निर्माण रूक गया है। इसके अलावा उन्होंने लगभग 20 किमी लंबे महुला-गढ़वल बांध पर आठ जगह पर पुल के निर्माण की मांग की थी। उन्होंने गंभीर मुद्दा उठाते हुए कहा कि अराजी देवारा, करखिया और हाजीपुर में 1984 से सारे रिकार्ड्स गायब हो गए हैं, जिसकी वजह से वहां पर आज तक चकबंदी नहीं हो पायी है। डॉ.पटेल द्वारा इन मुद्दों को उठाने के बाद पुल का निर्माण कार्य एक बार फिर से शुरू हो गया है।
बता दें कि सगड़ी तहसील के अंतर्गत हाजीपुर में घाघरा नदी पर बन रहे पुल का निर्माण रुकने पर क्षेत्र के लोगों ने दो महीने पहले प्रदर्शन किया था और पुल का निर्माण कार्य फिर से शुरू करने की मांग की थी।
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 से पहले इस परियोजना पर तेजी से काम चल रहा था, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद सब बैकफुट पर चला गया। आजमगढ़ के देवारांचल को गोरखपुर से जोड़ने के लिए हाजीपुर-गोला पुल छह साल से अभी बन नहीं पाया है। सगड़ी तहसील के उत्तर घाघरा नदी पर हाजीपुर गोला पुल निर्माण वर्ष 2017 से शुरू हुई थी। पुल के 25 पिलर बनाए जाने हैं। अभी माना जाए तो 60 फीसद काम हो गया है। अभी 40 प्रतिशत काम बाकी है। गोला-हाजीपुर पुल लगभग 1250 मीटर लंबा पुल है। पुल से महुला गढ़वाल बांध तक का संपर्क मार्ग पीडब्ल्यूडी से बनना है।