यूपी 80 न्यूज़, आजमगढ़
जनपद के मेंहनाजपुर थाना परिसर में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब थाने में तैनात हेड कांस्टेबल नंदलाल ने अपने सरकारी आवास में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह करीब 9 बजे की है। गोली चलने की आवाज सुनकर थाना परिसर में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि नंदलाल थाने में मालखाना मुंशी के पद पर तैनात थे। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आवास का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुबह 4 से 5 बजे के बीच नंदलाल को टहलते हुए कुछ लोगों ने देखा था। इसके बाद वह अपने कमरे में चले गए और यह दुखद कदम उठाया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
वहीं, परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, जिससे परिवार में मातम पसरा हुआ है।