यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
आजमगढ़ Azamgarh के जहानागंज क्षेत्र के बड़ौदा खुर्द गांव में मंगलवार दोपहर भूमि विवाद में पूर्व महिला प्रधान कौशिल्या देवी Kaushilya dei की पीट-पीट कर हत्या beaten to death कर दी गई। आबादी की जमीन पर टीनशेड रखने को लेकर हुए इस विवाद में महिला प्रधान के पति एवं दो अन्य लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आजमगढ़ जनपद के बड़ौदा खुर्द गांव निवासी कौशिल्या देवी (46) वर्ष 2010 से 2015 तक प्रधान थीं। पट्टीदार राजकुमार से जमीन को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद है। फिलहाल मामला अदालत में लंबित है। मंगलवार की दोपहर कौशिल्या देवी पक्ष के लोग आबादी की जमीन में टिनशेड रख रहे थे। जिसे लेकर दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद हो गया। गालीगलौज के साथ ही दोनों में मारपीट शुरू हो गई। दूसरे के पक्ष के हमले में कौशिल्या देवी, उनके पति राजेश व देवरानी घायल हो गईं। घटना के चलते गांव में अफरातफरी मच गई। परिजन तीनों को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने कौशिल्या को मृत घोषित कर दिया। कौशिल्या देवी के तीन बेटे हैं। पूर्व प्रधान की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। घटना के बाद से हमलावर घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पति राजेश ने दूसरे पक्ष के राजकुमार, दीपक सहित छह लोगों के विरुद्ध तहरीर दी। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है।