सात गांवों के किसान कर रहे हैं विरोध, सपा की मांग- आबादी से दूर बंजर जमीन का हो अधिग्रहण
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
आजमगढ़ Azamgarh स्थित मंदूरी एयरपोर्ट Manduri Airport के विस्तारीकरण को लेकर भूमि अधिग्रहण के खिलाफ सात गांवों के किसानों Farmers ने नाराजगी जतायी है। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और भूमि अधिग्रहण को रद्द करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में निवर्तमान जिलाध्यक्ष, विधायक और पदाधिकारी गण शामिल रहें।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया है कि यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में जनपद आजमगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाना आवश्यक हो तो जनपद में ऐसी जमीनें जो आबादी से दूर और जहां सरकार जमीनों का क्षेत्रफल ज्यादा हो तथा जो कृषि योग्य भूमि ना हो, उसको चिन्हित करके इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा सकता है।

बता दें कि आजमगढ़ एयरपोर्ट को अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की तैयारी की जा रही है। इस बाबत एयरपोर्ट के आसपास के सात गांवों की जमीन को अधिग्रहित किया जा रहा है। लेकिन किसान इसका विरोध कर रहे हैं। किसानों की दलील है कि बिना पंचायत के ही किसानों की जमीन को अधिग्रहण किया जा रहा है।
