केजरीवाल की बड़ी घोषणा: 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए सम्मान राशि व बेरोजगारों को 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शमशान और सपा की अखिलेश सरकार ने कब्रिस्तान बनाए, लेकिन यदि हमें आप मौका देंगे तो प्रदेश में स्कूल व अस्पताल बनवाएंगे।“ राजधानी के स्मृति उपवन में आयोजित आम आदमी पार्टी की रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए सम्मान राशि के रूप में दिए जाएंगे। उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी फ्री बिजली और बेरोजगारों को रोजगार देने की घोषणा की।
अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि सीएम योगी ने न केवल श्मशान घाट बनवाए, बल्कि कोरोना काल में बहुत से लोगों को श्मशान घाट पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में केवल उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है, जहां सबसे खराब कोरोना प्रबंधन हुआ। जिसकी वजह से विदेशों में भी बदनामी हुई। उन्होंने कहा कि अपनी बदनामी छुपाने के लिए योगी सरकार ने अमेरिका की सबसे बड़ी मैगजीन में 10 करोड़ रुपए के विज्ञापन दिया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली हमारी सरकार होने के बावजूद केवल 106 होर्डिंग लगी हुई हैं, जबकि योगी सरकार की 850 होर्डिंग लगी हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता की गाढ़ी कमाई को भाजपा अपने प्रचार में फूंक रही है।
बाबा साहब के अनुयायी हैं केजरीवाल:
सीएम केजरीवाल ने खुद को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीम राव आम्बेडकर का अनुयायी बताते हुए कहा कि बाबा साहब का सपना था कि देश के सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। इसलिए हमने बाबा साहब के सपने को पूरा करने की कसम खायी है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी सरकारों ने लोगों को जानबूझकर अनपढ़ रखा। उन्होंने प्रदेशवासियों से सभी को अच्छी शिक्षा देने का वादा किया। उन्होंने प्रदेश में 10 लाख नौकरियां और प्रतिमाह पांच हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया।
हर व्यक्ति को भगवान राम का दर्शन कराएंगे केजरीवाल:
सीएम केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने पर प्रदेश के सभी व्यक्ति को अयोध्या में प्रभु राम का दर्शन कराएंगे और अजमेर शरीफ जाने वाले इच्छुक व्यक्ति को वहां भेजने की व्यवस्था करेंगे।