सपा ने कड़ा ऐतराज जताया, 21 अगस्त को मंडलायुक्त को देगी ज्ञापन
यूपी80 न्यूज, बस्ती
तराई के कद्दावर समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रामप्रसाद चौधरी एवं उनके पुत्र और पत्नी के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जाने पर समाजवादी पार्टी ने कड़ा ऐतराज जताया है। समाजवादी पार्टी बस्ती ने इस मामले का विरोध करते हुए 21 अगस्त को मंडलायुक्त बस्ती को ज्ञापन देने का फैसला किया है। राम प्रसाद चौधरी ने इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया है। समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामप्रसाद चौधरी एवं उनके पुत्र व पत्नी के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किया जाना दूषित एवं निम्न राजनीति का पोषक है। सपा इसके विरोध में 21 अगस्त को मंडलायुक्त को ज्ञापन देगी।
5 बार विधायक व एक बार रह चुके हैं सांसद:
पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी 1989-90 में लोकसभा सांसद चुने गए। वर्ष 1993 से 2017 तक बस्ती के कप्तानगंज से लगातार पांच बार विधायक रहे। 1980 से लगातार राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने शस्त्र लाइसेंस रद्द किए जाने को राजनीतिक साजिश करार दिया है।