पूरे परिवार का भरण-पोषण एवं बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी खुद अमर सिंह पटेल APS Amar Singh Patel पर है: राजेश पटेल
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अपना दल (एस) Apna Dal S ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath से उत्तर प्रदेश सचिवालय के अपर निजी सचिव अमर सिंह पटेल APS Amar Singh Patel की बर्खास्तगी मामले में मानवीय आधार पर पुनर्विचार की अपील की है। पार्टी प्रवक्ता राजेश पटेल Rajesh Patel ने कहा कि अमर सिंह पटेल के घर का मुखिया होने की वजह से पूरे परिवार का भरण पोषण एवं बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी खुद अमर सिंह पटेल Amar Singh Patel पर है। ऐसी स्थिति में उनके परिवार के सदस्यों के भविष्य का ध्यान रखते हुए मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है। अत: अपना दल (एस) Apna Dal S का मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि अमर सिंह पटेल जी की बर्खास्तगी जैसी कड़ी सजा पर पुनर्विचार किया जाए।
नेशनल जनमत वेबसाइट के मुताबिक गोरखपुर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर हुई नियुक्तियों में सामान्य के पदों पर अकेले 56 परसेंट ठाकुर व 40 परसेंट ब्राह्मणों का चयन हुआ। इन्हीं नियुक्तियों पर सवाल उठाती हुई एक पोस्ट उ.प्र. सचिवालय में अपर निजी सचिव के रूप में तैनात व अपने संघ के 2011 से लगातार अध्यक्ष अमर सिंह पटेल Apna Dal S से गलती से व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर हो गई। इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने अमर सिंह पटेल को बर्खास्त कर दिया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online अमर सिंह पटेल की बर्खास्तगी वापस ले सरकार, विधानसभा में विपक्ष ने उठायी आवाज
बता दें कि अमर सिंह पटेल की बर्खास्तगी को लेकर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग में गहरी नाराजगी है। क्योंकि अमर सिंह पटेल प्रदेश के पिछड़ा वर्ग से आने वाले सरकारी कर्मचारियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online 2002 बैच की पीसीएस टॉपर अंजू के बारे में ये भी जानिए, फिर फैसला कीजिए,,,