पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सीएम कार्यालय को भेजी सूची, सर्वाधिक 27008 लोगों ने गुजरात से की अपील
मीरजापुर, 9 मई
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस Apna Dal (S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीरजापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के 71218 प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को उनके घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्यवार सूची भेजी हैं और सीएम से आग्रह किया है कि इन श्रमिकों एवं कामगारों को अतिशीघ्र उनके घर लाने के लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देश देने की कृपा करें।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल के फेसबुक पेज ‘अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel’ (नीली टिक) पर महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में फंसे मीरजापुर सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले 71218 लोगों ने घर वापसी के लिए अपना सम्पूर्ण ब्यौरा भेजा है। इनमें से सर्वाधिक 27008 लोग गुजरात से, 20137 लोग महाराष्ट्र से, 5030 लोग हरियाण से, अंडमान- निकोबार से 2 लोग, तमिलनाडु से 4267 लोग, नई दिल्ली 3722 लोग, असम से 53 लोग, आंध्र प्रदेश से 377 लोग, उड़ीसा से 171 लोग, उत्तर प्रदेश से 2331 लोग, उत्तराखंड से 356 लोग, कर्नाटक से 1455 लोग, केरल से 531 लोग, गोवा से 408 लोग, चंडीगढ़ से 97 लोग, छत्तीसगढ़ से 131 लोग, जम्मू-कश्मीर से 194 लोग, झारखंड से 180 लोग, तेलंगाना से 1931 लोग, त्रिपुरा से 2 लोग, दमन-दीव से 108 लोग, दादरा, नगर-हवेली से 860 लोग, पंजाब से 216 लोग, पं.बंगाल से 312 लोग, पुडुचेरी से 33 लोग, बिहार से 146 लोग, मध्य प्रदेश से 485 लोग, मेघालय से 5 लोग, राजस्थान से 512 लोग, सिक्किम से 4 लोग और हिमाचल से 154 लोगों ने घर वापसी के लिए अपना विवरण भेजा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online नियमित हों संविदा-आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मी: आशीष पटेल
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल Rajesh Patel का कहना है कि हमारी नेता अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel जी लॉकडाउन के पहले दिन से उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में फंसे लोगों की मदद के लिए सराहनीय कार्य कर रही हैं। श्रीमती पटेल सेल्फ क्वारंटीन में रहते हुए मीरजापुर सहित प्रदेश के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही हैं। अन्य राज्यों में फंसे लोगों से श्रीमती पटेल खुद कई बार बात करती हैं और उनकी समस्याओं के निदान के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय सहित अन्य राज्यों के संबंधित मुख्यमंत्री कार्यालयों से लगातार संपर्क में रहती हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को भी आईएएस मेंस के लिए मिले कोचिंग सुविधा: आशीष पटेल