अधिक दावेदारों की वजह से भाजपा ने 2 दर्जन से अधिक सीटें छोड़ी, जो जीतेगा उसी का स्वागत होगा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भाजपा ने अपनी सहयोगी पार्टी अपना दल एस को 14 सीटें दी है। इनमें से काशी क्षेत्र में 11, कानपुर क्षेत्र में 2 और गोरखपुर मंडल में एक सीट दी है। हालांकि अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 28 सीटों की मांग की थी।
इनके अलावा भाजपा ने 2 दर्जन से ज्यादा सीटों को भी छोड़ दिया है। यहां पर भाजपा के ही कई नेता अपने परिजनों और समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए लगे हुए थे। इन सीटों पर जो जीतेगा, भाजपा उसे ही गले लगा लेगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online मोदी मंत्रिमंडल में यूपी से 7 मंत्री शामिल, पूर्वांचल से अनुप्रिया पटेल व पंकज चौधरी
इन सीटों पर लड़ेगा अपना दल एस:
फतेहपुर की अमौली – ओबीसी महिला
फतेहपुर की देवमई – अनारक्षित
चंदौली की नियमताबाद- ओबीसी महिला
जौनपुर की मड़ियाहूं – ओबीसी महिला
जौनपुर की रामपुर – अनारक्षित
प्रतापगढ़ की मंधाता – ओबीसी
प्रतापगढ़ की संडवा चंद्रिका – ओबीसी महिला
प्रयागराज की सैदाबाद – ओबीसी
मीरजापुर की पटेहरा कलां- अनुसूचित जाति महिला
वाराणसी की आराजी लाइंस – महिला
वाराणसी की बड़ागांव – अनारक्षित
सोनभद्र की म्योरपुर – अनुसूचित जनजाति
सोनभद्र की वभनी – अनारक्षित
सिद्धार्थनगर की वर्डपुर- अनारक्षित