प्रयागराज के प्रतापपुर विधानसभा में आयोजित स्वागत समारोह में अपना दल एस के नेता ने कहा- हार की हो रही है समीक्षा; पांच सीटों पर चंद वोटों से हार गए थे प्रत्याशी
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
अपना दल (एस) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 17 में से 5 सीटों पर हुई हार की समीक्षा शुरू कर दी है। चुनाव में भीतरघात करने वाले पदाधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है। आला कमान ने भीतरघात करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की चेतावनी दी है। पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने प्रयागराज जनपद के प्रतापपुर में आयोजित स्वागत समारोह में साफ तौर से कहा है कि भीतरघात करने वाले पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। मंत्री बनने के बाद आशीष पटेल के प्रयागराज जनपद में प्रथम आगमन पर पार्टी पदाधिकारियों द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था।

आशीष पटेल ने कहा है कि प्रतापपुर सहित कुछ सीटों पर हुई हार की पार्टी गंभीरता से समीक्षा कर रही है। चुनाव में भीतरघात करने वाले पदाधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपना दल (एस) ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इनमें से 12 सीटों पर पार्टी की जीत हुई है एवं पांच सीटों पर महज कुछ वोटों से हार का सामना करना पड़ा है।

प्रयागराज में दो सीटों पर हार गई अपना दल (एस):
प्रयागराज में गठबंधन के तहत अपना दल (एस) को तीन सीटें मिली थीं, इनमें सोरांव, प्रतापपुर और बारा शामिल हैं। पार्टी को प्रतापपुर और सोरांव में हार का सामना करना पड़ा। प्रतापपुर से पूर्व शिक्षामंत्री राकेशधर त्रिपाठी और सोरांव से खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जमुना प्रसाद सरोज ने चुनाव लड़ा था। लेकिन दोनों दिग्गज नेताओं को शिकस्त मिली।

इसके अलावा रायबरेली की बछरावां, कौशांबी की चायल और रामपुर की स्वार टांडा में भी अपना दल एस के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा। चायल से फूलपुर के पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, स्वार टांडा से पूर्व सांसद नूर बानो के पोते हैदर अली खान और बछरावां से लक्ष्मी कांत रावत ने चुनाव लड़ा था।