अपना दल एस ने दो प्रत्याशियों की सूची जारी की, अब तक 11 उम्मीदवार हो चुके हैं घोषित
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज को पार्टी ने एक बार फिर प्रयागराज के सोरांव से प्रत्याशी घोषित किया है। डॉ.सरोज के अलावा चित्रकूट के मानिकपुर से पार्टी के व्यापार मंच के प्रदेश सचिव अविनाश चंद्र द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया है। अपना दल एस अब तक 11 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। सूची में समाज के हर वर्ग को शामिल करने की कोशिश की गई है।
अपना दल एस के घोषित उम्मीदवार:
1.डॉ.जमुना प्रसाद सरोज – सोरांव सुरक्षित, प्रयागराज
2.डॉ.वाचस्पति – बारा सुरक्षित, प्रयागराज
3.रश्मि आर्य – मऊ रानीपुर सुरक्षित, झांसी
4.सरोज कुरील – घाटमपुर सुरक्षित, कानपुर
5.लक्ष्मीकांत रावत – बछरावां सुरक्षित, रायबरेली
6.डॉ.सुरभि – कायमगंज सुरक्षित, फरूर्खाबाद
7.अविनाश चंद्र द्विवेदी – मानिकपुर, चित्रकूट
8.नागेंद्र सिंह पटेल – चायल, कौशांबी
9.जयकुमार सिंह जैकी – बिंदकी, फतेहपुर
10.राम निवास वर्मा – नानपारा, बहराइच
11.हैदर अली खान – स्वार टांडा, रामपुर