अनुप्रिया पटेल के आह्वान पर सदस्यता अभियान का पहला चरण संपन्न
लखनऊ, 14 अगस्त
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के मार्गदर्शन में बुधवार शाम को अपना दल (एस) का दो दिवसीय प्रदेशस्तरीय सदस्यता अभियान संपन्न हो गया है। सदस्यता अभियान के जरिए अपना दल (एस) ने प्रदेशवासियों के करीब पहुंचने की कोशिश की। पार्टी ने इन दो दिनों के अंतर्गत पूरे प्रदेश में लगभग 10 लाख लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और उन्हें पार्टी से जोड़ने में सफलता पायी। पार्टी जल्द ही सदस्यता अभियान का दूसरा चरण भी शुरू करेगी।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि हमारी नेता अनुप्रिया पटेल जी के उचित मार्गदर्शन में दो दिवसीय सदस्यता अभियान बुधवार शाम को संपन्न हो गया। उन्होंने बताया कि पार्टी ने दो दिनों के अंतर्गत पूरे प्रदेश में लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और उन्हें पार्टी से जोड़ने में सफलता पायी।
यह भी पढ़िये: अनुच्छेद 370 हटते ही भाजपा की लोकप्रियता दो गुनी हुई
प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने पिछले सप्ताह 3 अगस्त को बस्ती जनपद में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया था। इस दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान चलाने एवं प्रदेशवासियों को पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों से अवगत कराने का आह्वान किया था।
यह भी पढ़िये: जन्मदिन पर आशीष पटेल ने ग्रामीणों को पार्टी की सदस्यता दिलायी
राजेश पटेल का कहना है कि सदस्यता अभियान से न केवल पार्टी के विस्तार में मदद मिली है, बल्कि हमारे कार्यकत्र्ताओं में भी ऊर्जा का संचार हुआ है। जनता से मुलाकात के दौरान कार्यकत्र्ताओं ने लोगों को सरकार की नीतियों और नई योजनाओं से अवगत कराया।