प्रदेश की तीसरी बड़ी पार्टी बनने के बाद अपना दल (एस) में शामिल होने वालों की लिस्ट हुई लंबी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 फतह के बाद अपना दल एस प्रदेश की तीसरी बड़ी पार्टी बन गई है। बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अन्य दलों से पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं की लिस्ट लंबी हो गई है। ऐसी स्थिति में पार्टी ने साफ-सुथरी छवि के नेताओं को पार्टी में शामिल करने के लिए तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। इसके अलावा पार्टी ने दो वरिष्ठ पदाधिकारियों को संपर्क सूत्र के तौर पर नामित किया है।
स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य:
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रहे राम लखन पटेल और राष्ट्रीय सचिव केके पटेल को शामिल किया गया है।
ऐसे करें संपर्क:
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव कहते हैं कि यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और अपना दल एस में शामिल होना चाहते हैं तो आपको पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गिरजेश पटेल से संपर्क करना होगा। यदि आप उत्तर प्रदेश के बाहर से हैं और पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो आपको राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद गंगवार से संपर्क करना होगा।
ऐसे होगी स्क्रीनिंग:
संपर्क सूत्र के तौर पर नामित दोनों पदाधिकारी संबंधित व्यक्ति का डिटेल स्क्रीनिंग कमेटी को भेज देंगे। स्क्रीनिंग कमेटी के पदाधिकारी संबंधित व्यक्ति के बारे में जानकारी इकट्ठा करेंगे और उसे पार्टी में शामिल करने के बारे में शीर्ष नेतृत्व को सिफारिश करेंगे। शीर्ष नेतृत्व अंतिम फैसला करेगा।