सोरांव से डॉ.सरोज, प्रतापपुर से राकेश धर त्रिपाठी व बारा से वाचस्पति लड़ रहे हैं चुनाव
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज सहित प्रयागराज के तीनों उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें डॉ.सरोज के अलावा पूर्व शिक्षा मंत्री राकेश धर त्रिपाठी और पूर्व विधायक डॉ.वाचस्पति शामिल हैं।

अपना दल एस ने प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज को एक बार फिर से सोरांव से प्रत्याशी घोषित किया है। इनके अलावा पूर्व शिक्षा मंत्री राकेश धर त्रिपाठी को प्रतापपुर से व सिराथू के पूर्व विधायक डॉ.वाचस्पति को बारा से उम्मीदवार घोषित किया गया है। राकेश धर त्रिपाठी ने 2017 में अपना दल एस के टिकट पर हंडिया चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

इस अवसर पर प्रयागराज की सांसद डॉ.रीता बहुगुणा, दर्जा प्राप्त मंत्री रामलखन पटेल, दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुन्नर प्रजापति व गिरजेश पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव सावंत सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष भानू पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
