विधानसभा स्तर पर गठित कमेटी की मंजूरी से ही तय होंगे प्रत्याशी
सामाजिक न्याय के मुद्दों व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता: आशीष पटेल
लखनऊ, 2 जनवरी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल के नेतृत्व में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक कैम्प कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा चुनाव हेतु विधानसभा स्तर पर एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर आशीष पटेल ने कहा कि चुनाव हेतु आज से आवेदन फार्म का वितरण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर पर गठित कमेटी की मंजूरी के बाद ही विधानसभा चुनाव लड़ने वाले आवेदक को टिकट देने पर विचार किया जाएगा।
आशीष पटेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सफलता हेतु विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी एवं बूथ सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं विकास के मुद्दे पर चुनाव जीतने का मंत्र देते हुए कहा कि गांव-गांव में पार्टी द्वारा उठाए गए सामाजिक न्याय के मुद्दों और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि विधानसभा स्तर पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा। प्रत्याशी के चयन में इस कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कमेटी में जोन प्रभारी, सह प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा अध्यक्ष शामिल होंगे। इस कमेटी की मंजूरी के बाद ही आवेदक के बारे में शीर्ष नेतृत्व विचार करेगा।
आवेदन प्रक्रिया शुरू:
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि विधानसभा चुनाव हेतु दो जनवरी से आवेदन फार्म का वितरण शुरू कर दिया गया है। सात जनवरी तक आवेदन फार्म वितरित किए जाएंगे।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा, आरबी सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक डॉ.लीना तिवारी, विधायक राजकुमार पाल्, दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा पटेल, दर्जा प्राप्त मंत्री राम लखन पटेल,
राष्ट्रीय सचिव तेजबली सिंह, कौशल सिंह, केके पटेल, राजेश पटेल बुलबुल, विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक चौबे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप वर्मा
युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया, युवा मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी, विधि मंच के प्रदेश महासचिव नंद किशोर पटेल, दिनेश बियार, गिरजेश पटेल, पप्पू माली, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र मौर्य, हरिश्चंद्र पटेल सहित पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश के सभी विधानसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी उपस्थित थे।