अपना दल एस का गढ़ है प्रतापगढ़ सदर सीट, 2017 और 2019 में भी यहां से मिली थी जीत
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
माता कृष्णा पटेल Krishna Patel के लिए अपना दल (एस ) Apna Dal (S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने अपनी परंपरागत सीट प्रतापगढ़ सदर छोड़ दी है। अनुप्रिया पटेल ने अपने जीते हुए विधायक राजकुमार पाल Rajkumar Pal को प्रतापगढ़ सदर Pratapgarh Sadar से हटा दिया है। समाजवादी पार्टी की गठबंधन की तरफ से अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल यहां से चुनाव लड़ेंगी।
बता दें कि 1995 में अपना दल की स्थापना के बाद पार्टी का सबसे पहला विधायक प्रतापगढ़ सदर से निर्वाचित हुआ था। 2017 में भाजपा से गठबंधन के तहत यह सीट अपना दल एस के कोटे में आई थी और यहां से संगम लाल गुप्ता विधायक चुने गए। लेकिन 2019 में संगल लाल गुप्ता के प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद यह सीट रिक्त हो गई। यहां पर हुए उपचुनाव में यहां से अपना दल एस के उम्मीदवार राजकुमार पाल ने जीत हासिल की। इस बार भी यह सीट अपना दल एस के हिस्से में आयी थी, लेकिन मंगलवार सुबह जैसे ही यह खबर आई कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन के तहत प्रतापगढ़ सदर सीट से कृष्णा पटेल चुनाव लड़ेंगी, तो अनुप्रिया पटेल ने यह सीट भाजपा को वापस कर दी।