आशीष पटेल आजमगढ़, राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी फतेहपुर और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा पीलीभीत में अभियान में शामिल होंगे
लखनऊ, 29 अगस्त
अपना दल (एस) की सदस्यता अभियान एवं सामाजिक न्याय के बारे में जागरूकता अभियान के दूसरे चरण का दो दिवसीय शुभारम्भ शुक्रवार से शुरू होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल खुद इस अभियान की कमान संभालते हुए शनिवार को प्रयागराज में लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में बताएंगी एवं उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायेंगी। उधर, पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल 30 अगस्त को प्रयागराज मंडल में रहेंगे और 31 अगस्त को आजमगढ़ में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे और उन्हें सामाजिक न्याय के बारे में जागरूक करेंगे।
पार्टी के प्रवक्ता राजेश पटेल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी अपने गृह जनपद में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। इनके अलावा दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा को पीलीभीत, ओपी कटियार को चित्रकूट, केदारनाथ सचान को कन्नौज, नेपाल सिंह कसाना को मेरठ, जवाहर लाल पटेल को बस्ती, अजय प्रताप सिंह को महाराजगंज, दिनेश बियार को मिर्जापुर, डॉ. नरेंद्र पटेल को जौनपुर, डॉ.अखिलेश पटेल को देवरिया, बृजलाल लोधी को लखनऊ, अरविंद बौद्ध को रायबरेली, अरविंद शर्मा को हरदोई, करुणा शंकर पटेल को उन्नाव, एमके सचान को लखीमपुर खीरी, तेजबली पटेल को बाराबंकी, कृष्णमोहन सिंह को झांसी, नूर अहमद अंसारी को कानपुर, हेमंत चौधरी को कानपुर नगर, प्रदीप श्रीवास्तव को इटावा, अजीत बैसला और मनोज नागर को मथुरा का सदस्यता प्रभारी बनाया गया।
यह भी पढ़िये: उपचुनाव में प्रतापगढ़ से रणजीत पटेल, घोसी से अब्दुल कयूम लड़ेंगे चुनाव
यह भी पढ़िये: पीएम की तर्ज पर सीएम योगी की होगी सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त