मिर्जापुर, 22 अप्रैल
एक जनप्रतिनिधि तभी एक सच्चा जनप्रतिनिधि साबित होता है, जब वह अपनी जनता के दु:ख- सुख में शामिल होता है और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करता है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को कुछ ऐसा ही किया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सोमवार सुबह प्रयागराज जाते समय विंध्याचल क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल पीड़ितों की मदद के लिए अपनी पूरी टीम के साथ जुट गईं। अनुप्रिया पटेल ने अपने वाहन को रोक कर अपने पूरे स्टाफ के साथ घायलों की मदद की। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन एवं सीएमओ को फोन करके तत्काल आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया। प्रशासन के आने के बाद अनुप्रिया पटेल अपनी टीम के साथ प्रयागराज की ओर रवाना हुईं।
बता दें कि मिर्जापुर के दत्तीपट्टी परवां निवासी श्री राकेश साहू जी अपने मित्र श्री मधुसूदन शुक्ला जी के साथ मिर्जापुर शहर की ओर आ रहे थे। विंध्याचल थाना क्षेत्र में सीताकुंड के पास ट्रक से एक्सीडेंट की वजह से श्री राकेश साहू का निधन हो गया और उनके साथी श्री मधुसूदन शुक्ला जी घायल हो गए।
सोमवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल प्रयागराज से भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी गठबंधन की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी और फूलपुर से प्रत्याशी केसरी देवी पटेल के नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने जा रही थीं।