बांदा से शुरू हुआ चुनावी अभियान; 2022 में और बड़ी भमिका में अपना दल एस नजर आएगा: अनुप्रिया पटेल
बांदा, 13 नवंबर
“यदि आप चाहते हैं कि दलित-वंचितों की संघर्ष को और तेज किया जाए तो आपको अपना दल को मजबूत करना होगा। देश की संसद व विधानसभा में हमारी संख्या बढ़ानी होगी।” अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को बुंदेलखंड की धरती बांदा के नरैनी से अपना चुनावी अभियान का शुभारंभ करने के दौरान यह बात कही। इस मौके पर अनुप्रिया पटेल ने बुंदेलखंड के महापुरुषों एवं योद्धाओं को नमन करते हुए 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से कमरकस करके नीला- केसरिया झंडा का परचम बुलंद करना है।
श्रीमती पटेल ने कहा कि पार्टी के संस्थापक यशकायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी के विचारों को आत्मसात करने वाली पार्टी अपना दल (एस) निरंतर कमेरों, वंचितों, पिछड़ों, आदिवासी भाइयों के हक-हुकूक के लिए संघर्ष कर रही है। अपना दल (एस) की तरफ से हमने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाया। आप सबकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज आयोग को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हो चुका है। अपना दल (एस) के संघर्ष का ही नतीजा है कि आज सैनिक व केंद्रीय स्कूलों में प्रवेश हेतु पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 27 परसेंट आरक्षण मिलना शुरू हुआ है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि हम 69 हजार शिक्षक भर्ती में बरती गई अनियमितता मामले में पिछले 4 महीने से ज्यादा समय से धरना दे रहे अन्य पिछड़ा वर्ग व दलित भाइयों को आश्वासन देती हूं कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। हम इसके लिए निरंतर आवाज उठा रहे हैं। आशा है कि इस समस्या का निदान जरूर निकलेगा। उन्होंने पिछड़ों के विकास के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय की तर्ज पर ओबीसी मंत्रालय की मांग की।
डॉक्टर साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं:
श्रीमती पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपका मात्र एक ही लक्ष्य होना चाहिए-डॉक्टर साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना। आप डाक्टर साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाइए, सफलता खुद ब खुद आपके कदम चूमेगी।
श्रीमती पटेल ने आह्वान किया कि 2022 में हमें बुंदेलखंड की धरती पर भी अपना दल (एस) का खाता खोलना है। यहां भी नीला- केसरिया झंडा का परचम बुलंद करना है।
दर्जनों स्थानों पर स्वागत समारोह:
बांदा आगमन के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय नेता का जगह-जगह फूलों की बारिश कर स्वागत किया। रैली में डॉ. सोनलाल पटेल के पुराने साथी शकील आरफी ने पार्टी की सदस्यता ली। मंच पर जेल राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रामलखन पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, पार्टी के बुन्देलखण्ड प्रभारी पटेल कालिका प्रसाद निरंजन, जिलाध्यक्ष रामनरेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य मीरा बाई पटेल, विधानसभा अध्यक्ष श्याम बाबू पटेल, महिला मंच की प्रदेश पदाधिकारी अंकिता सचान, कानपुर महानगर अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। संचालन राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह पटेल तथा कृष्णेन्दू पटेल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंगल सिंह पटेल, राजकिशोर पटेल, ओमप्रकाश पटेल, लालबहादुर पटेल, विष्णु पटेल, अमर सिंह रैकवार, रवि चंद्र बाल्मीकि, संजय सिंह यादव आदि उपस्थिति थे।