केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में सिराथु पहुंची अनुप्रिया पटेल, कहा-बड़ी बहन पल्लवी पटेल हमारे पिता के सपनों को तिलांजलि दे चुकी हैं
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“समाजवादी पार्टी ने सदैव अपना दल को तोड़ने का कार्य किया है। सपा ने 2002 में अपना दल के 4 विधायकों को तोड़ने का कार्य किया। इन्हें अपना दल एवं सामाजिक न्याय के विचारों से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन बड़े दु:ख की बात है कि आज उसी समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर हमारी बड़ी बहन पल्लवी पटेल जी चुनाव लड़ रही हैं। पल्लवी जी हमारे पिता के सपनों को तिलांजलि दे चुकी हैं।“ अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री एवं कौशांबी के सिराथू सीट से भाजपा उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला किया।

अनुप्रिया पटेल ने अपना दल एस के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि ईवीएम का बटन दबाते समय याद रखना कि सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य नहीं बल्कि खुद अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रही हैं। इसलिए हमारा मान रखना और कमल पर बटन दबाना।

मां के खिलाफ नहीं करेंगी प्रचार:
मंच से अनुप्रिया पटेल ने ऐलान किया कि प्रतापगढ़ सदर से चुनाव लड़ रही माताजी कृष्णा पटेल के खिलाफ चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्हें मालूम हुआ कि प्रतापगढ़ सदर से उनकी मां खुद सपा गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने आ रही हैं तो हमने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया, जबकि वहां से हमारा सीटिंग विधायक राजकुमार पाल उम्मीदवार थे।

सामंतवाद के गढ़ में पिता ने संघर्ष किया:
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनके पिता डॉ.सोनेलाल पटेल ने सामंतवाद का गढ़ कहे जाने वाले प्रतापगढ़ में संघर्ष किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उनके संघर्ष को सलाम करते हुए उनकी स्मृति में प्रतापगढ़ में उनके नाम पर प्रतापगढ़ में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का नामकरण किया। इसके विपरीत 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी, लेकिन सपा सरकार ने पिता की स्मृति में कुछ नहीं किया।
