अनुप्रिया पटेल ने कहा, ”मुझे बचपन से सुषमा स्वराज जी की भाषण शैली, उनकी सौम्यता बहुत आकर्षक लगती थी”
Anupriya Patel said on the demise of Sushma Swaraj, ‘My guide has gone.’
नई दिल्ली, 7 अगस्त
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए इसे देश की अपूरणीय क्षति करार दिया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा, “आदरणीय सुषमा स्वराज जी का जाना ऐसा लग रहा है कि मानो जीवन ठहर गया है। मुझे बचपन से आदरणीय सुषमा स्वराज जी की भाषण शैली, उनका सौम्य चेहरा , किसी भी गंभीर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखने की अद्भुत शैली बहुत ही आकर्षक लगती थी। आदरणीय सुषमा स्वराज जी का जाना ऐसा लगा कि मेरा एक मार्गदर्शक खो गया है।”
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सुषमा स्वराज जी सदैव देशवासियों के लिए एक प्रेरणा देने वाली वरिष्ठ नेता के तौर पर याद की जाएंगी। उन्होंने कहा कि आदरणीय सुषमा स्वराज जी का हमारे प्रधानमंत्री जी के नाम आखिरी ट्वीट खुद बयां करता है कि हम सबकी मार्ग दर्शक सुषमा स्वराज जी में देश भक्ति की भावना किस कदर कूट-कूट कर भरी हुई थी।
यह भी पढ़िये: आज कांग्रेस ने सरदार पटेल की आत्मा को दु:ख पहुंचाया: अनुप्रिया पटेल
अपना दल (एस) के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने कहा कि हम सबकी आदर्श आदरणीय सुषमा स्वराज जी का यूं चले जाना देशवासियों के लिए एक गहरा सदमा है।
यह भी पढ़िये: सरदार पटेल का सपना पूरा हुआ: अनुप्रिया पटेल
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा कि आदरणीय सुषमा स्वराज जी की कमी सदैव खलेगी। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। दु:ख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को धैर्य एवं साहस प्रदान करें।