किसानों का हौसला अफजाई के लिए खुद ट्रैक्टर चलाने लगीं अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर, 8 फरवरी
मौका था मिर्जापुर के कछवा स्थित राम किंकर उपाध्याय इंटर कॉलेज में आयोजित किसान मेला के समापन का। मेला की मुख्य अतिथि थीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल। मेला के समापन के मौके पर अनुप्रिया पटेल ने ट्रैक्टर चलाकर किसानों का हौसला अफजाई किया। लेकिन इसी दौरान किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी सांसद महोदया अनुप्रिया पटेल से क्रय केंद्रों पर धान की बिक्री न होने की शिकायत कर दी। किसानों को हो रही दिक्कतें सुनकर अनुप्रिया पटेल इस कदर नाराज हुईं कि उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी सुशील पटेल को फोन करके नाराजगी व्यक्त की और डीएम से सख्त लहजे में कहा कि जनपद में किसी भी किसान को धान की बिक्री में किसी तरह की शिकायत न हो।
किसानों ने अनुप्रिया पटेल को बताया कि क्रय केंद्रों पर धान की खरीद नहीं हो रही है। किसानों को न तो टोकन दिए जा रहे हैं और न ही धान खरीद का कोई आश्वासन मिल रहा है। किसानों की शिकायत पर श्रीमती पटेल ने तत्काल जनपद के डीएम से बात की और उन्हें सख्त निर्देश दिया कि जनपद का कोई भी किसान धान की बिक्री को लेकर भटकने के लिए मजबूर नहीं होना चाहिए। डीएम अपनी तरफ से खुद इस मामले को देखें और किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामशकल जी भी उपस्थित थे। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि एवं सिंचाई योजनाओं के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया है। इसके तहत 100 सूखाग्रस्त जिलों के विकास पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा। इन जिलों में सिंचाई के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी, ताकि किसानों को समय पर पानी मिल सके और अच्छी फसल हो सके। उन्होंने बताया कि पीएम कुसुम स्कीम के जरिए 20 लाख किसानों को सोलर पम्प दिए जाएंगे। इसके अलावा 15 लाख किसानों के ग्रिड पम्प को भी सोलर से जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़िए: मुलायम सिंह यादव के तेवर में दिखीं अनुप्रिया पटेल
इस मौके पर अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव रमाकांत पटेल, मेघनाद पटेल, उदय पटेल, अनिल पटेल, सुखराज सिंह, भगवान दास प्रजापति, पूरन प्रसाद गौड़, राजकुमार, राधेश्याम, आनंद, दुर्गेश, परमेश्वर, रंगबहादुर सरोज, अकिल राईन जैसे महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़िए: मिर्जापुर के प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनेगा खेल मैदान