अपने हक की मांग कर रहे छात्रों पर चलाई जा रही हैं लाठियां, विपक्ष के निशाने पर प्रदेश सरकार
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कराई जा रही 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट में 5844 सीटों पर आरक्षण घोटाले की बात कही जा रही है। आयोग इस मामले में प्रदेश सरकार को नोटिस भी जारी कर चुका है। भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल इस मामले को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने दो बार उठा चुकी हैं। विपक्ष बार-बार आवाज उठा रहा है। आरक्षित वर्ग के छात्र पुलिस की लाठियों का सामना करते हुए लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। बावजूद इसके उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी अड़ियल रूख अपनाए हुए हैं। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की नोटिस के बावजूद शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी मीडिया में एक तरफा खबर छपवाते हुए भर्ती प्रक्रिया को सही ठहरा रहे हैं।
हालांकि इस गंभीर मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बुधवार की शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से एक बार फिर मुलाकात की हैं और उन्हें भर्ती प्रक्रिया में बरती जा रही अनियमितता से अवगत कराया है। अनुप्रिया पटेल ने सोशल मीडिया फेसबुक पर जानकारी दी हैं कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस मामले में जल्द ही सकारात्मक निर्णय का भरोसा दिलाया है।
बता दें कि इस मामले को लेकर ओबीसी वर्ग के छात्र लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर प्रदर्शन के दौरान इन छात्रों पर लाठी चार्ज की गई थी। दो दिन पहले एक छात्र ने खुदकुशी कर ली।
महिला प्रदर्शनकारियों पर की गई ज्यादती मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी एवं पूर्व सांसद डिम्पल यादव ने कड़ी निंदा की। अखिलेश यादव ने कहा कि अन्याय के खिलाफ अपने हक की मांग करने वालों को जाति के आधार पर चिन्हित करके उन पर हाथ उठाना घोर निंदनीय है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस घटना की आलोचना की।
उधर, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण ने तो बुधवार को लखनऊ में पीड़ित छात्रों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद की घोषणा की।