पूर्वांचल के जिलों की धुआंधार बैठक शुरू, तराई में भी तेजी से पांव पसार रहा है अपना दल (एस)
Anupriya Patel started preparations for 2022. District-wise review meeting is being held. Review meeting with district officials of Siddharthnagar on Monday
यूपी80 न्यूज, सिद्धार्थनगर/लखनऊ
अपना दल (एस) Apna Dal (S) ने 2022 की तैयारियां शुरू कर दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel रोजाना प्रदेश के जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकत्र्ताओं के साथ धुंआधार बैठक कर रही हैं। श्रीमती पटेल महज एक सप्ताह के दौरान बस्ती, कानपुर महानगर, बांदा, मछलीशहर, प्रयागराज गंगापार, वाराणसी, सिद्धार्थनगर, अयोध्या जिला इकाई के पदाधिकारियों संग वर्चुअल समीक्षा बैठक कर चुकी हैं।
सोमवार को उन्होंने सिद्धार्थनगर Siddharthanagar के पदाधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। बैठक में विधायक चौधरी अमर सिंह Chaudhary Amar Singh , युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी Hemant Chaudhary , जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल Atmaram Patel सहित जनपद के सभी पदाधिकारी उपस्थित हरें। 4 घंटे चली लंबी बैठक में अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने जनपद के विधानसभा से लेकर जिले के सभी पदाधिकारियों से एक एक करके उनका हालचाल लिया और संगठन को मजबूत करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा के साथ – साथ 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए भी दिशा निर्देश दिया।
तराई में मजबूत हो रहा है अपना दल (एस):
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बहुत कम समय में जनपद में पार्टी ने मजबूत स्थिति बनाई है, लेकिन अभी हमे यहां और काम करने की जरूरत है। अनुप्रिया पटेल ने जिस तरह से सभी पदाधिकारियों से एक एक करके बात की, उससे सभी पदाधिकारी प्रफुल्लित दिखे। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को एहतियात बरतने के लिए कहा। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जमुना प्रसाद सरोज ने सभी पदाधिकारियों को संगठन को विस्तार देने के लिए विस्तार से बताया। बैठक में विधायक चौधरी अमर सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन सर्वोपरि है।
पढ़ते रहिए www.up80.online अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व
जिले के 7 हजार युवाओं ने आईटी वालंटियर का फॉर्म भरा:
युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने कहा कि जिस तरह से जनपद में युवा जुड़ रहें है वो आने वाले समय के लिए बड़ा संकेत दें रहें है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा भरवाए गए आईटी वालंटियर फॉर्म को जिले के सात हजार युवाओं ने भर कर साफ साफ संदेश दे दिया है कि यहां के युवाओं का भविष्य अपना दल (एस) में सुरक्षित है। जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल ने कहा कि जल्द ही नई कार्यकारिणी को और विस्तार देंगे।
तिथिवार जिलास्तरीय बैठक-
जिला – बैठक की तिथि
बस्ती – 21 जुलाई
कानपुर महानगर-22 जुलाई
बांदा – 23 जुलाई
मछलीशहर-24 जुलाई
प्रयागराज गंगापार-25 जुलाई
वाराणसी-26 जुलाई
सिद्धार्थनगर-27 जुलाई
अयोध्या-28 जुलाई
मेरठ – 29 जुलाई
बदायूं – 30 जुलाई
फर्रुखाबाद- 31 जुलाई
सोनभद्र – 1 अगस्त
भदोही- 2 अगस्त
मऊ-3 अगस्त
कौशांबी- 4 अगस्त
बहराइच-5 अगस्त
राय बरेली -6 अगस्त
लखनऊ महानगर -7 अगस्त
फतेहपुर-8 अगस्त
जौनपुर-9 अगस्त
चंदौली – 10 अगस्त
मिर्जापुर-11 अगस्त
बलरामपुर-12 अगस्त
अंबेडकरनगर-13 अगस्त
सुल्तानपुर-14 अगस्त
ललितपुर-15 अगस्त
प्रयागराज यमुनापार-16 अगस्त
बरेली-17 अगस्त
गोला -18 अगस्त
पीलीभीत-19 अगस्त
गोंडा-20 अगस्त
लखनऊ-21 अगस्त
जालौन-22 अगस्त
प्रतापगढ़- 24 अगस्त
श्रावस्ती-25 अगस्त
संत कबीर नगर-26 अगस्त
कुशीनगर-27 अगस्त
महोबा – 28 अगस्त
झांसी-29 अगस्त
बलिया-30 अगस्त
देवरिया-31 अगस्त
पढ़ते रहिए www.up80.online अधिक अंक लाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी का सामान्य वर्ग में हो चयन: आशीष पटेल