कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए हैं अंशुल अविजित
नई दिल्ली, 20 सितंबर
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं दलित नेता जगजीवन राम के नाती अंशुल अविजित को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। अंशुल अविजित लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार के पुत्र हैं।
शुक्रवार को दलित नेताओं ने अंशुल अविजित का राजेंद्र भवन में स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक रूपचंद, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट भोपाल सिंह जाटव, गुरु रविदास जन्मोत्सव कमेटी के पूर्व प्रधान मनोज कुमार, सामाजिक कार्यकत्र्ता टीएम कुमार, अखिल भारतीय समता आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष तारा चंद इत्यादि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़िये: दलित: कहीं गले में हांडी तो कहीं महिलाओं को स्तन ढकने की थी मनाही
यह भी पढ़िये: संत रविदास मंदिर के लिए केंद्र 5 एकड़ जमीन दे, बदले में 100 एकड़ वन विकसित करके दूंगा: अरविंद केजरीवाल