मुजफ्फरनगर के गांव में नगाड़ा बजाकर किया गया ऐलान, भीम आर्मी प्रमुख ने जतायी नाराजगी
यूपी80 न्यूज, मुजफ्फरनगर
देश की आजादी को 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जहां हमलोग एक ओर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर आज भी समाज में सामंतवाद चरम पर है। आज भी जाति के नाम पर समाज में दलित व आदिवासी समाज के लोग उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं। मुजफ्फरनगर के पावटी खुर्द गांव में मुनादी की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें मुनादी के दौरान खुलेआम कहा जा रहा है कि यदि अनुसूचित जाति scheduled caste का कोई भी व्यक्ति खेत में घुसा, तो पांच हजार रुपये जुर्माना और 50 जूते होंगे। मुनादी की वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई है। एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा है कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
सोमवार को वायरल हुई वीडियो में एक युवक कह रहा है कि राजबीर प्रधान की ओर से मुनादी कराई जा रही है। कोई भी अनुसूचित जाति का व्यक्ति उसकी डोल पर, समाधि पर, ट्यूबवेल पर दिख गया तो पांच हजार जुर्माना और 50 जूते भी होंगे।
भीम आर्मी प्रमुख ने जतायी नाराजगी:
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही पावटी खुर्द गांव का दौरा करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया-
“ये है मोदी और योगी के रामराज्य की एक झलक। लेकिन याद रखिये यह गुलाम भारत नहीं है, यह आजाद भारत है जो भारतीय संविधान से चलता है। भीम आर्मी के रहते ये गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी।“