Nishad Party chief Dr. Sanjay Nishad and MP Praveen Nishad met Union Home Minister Amit Shah.
तीन दिन पहले अपनी मांगों को लेकर योगी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी थी निषाद पार्टी
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
तीन दिन पहले अपनी मांगों को लेकर योगी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे निषाद पार्टी के मुखिया डॉ.संजय निषाद भी गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले। उनके साथ उनके पुत्र सांसद प्रवीण निषाद भी थे। अमित शाह ने दोनों नेताओं से एक साथ मुलाकात की और उनकी बातों को सुना। माना जा रहा है कि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एवं विधान परिषद सदस्य अरविंद शर्मा ने भी अमित शाह से मुलाकात की है।
पढ़ते रहिए www.up80.online मछुआ समाज को एससी वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरी निषाद पार्टी
बता दें कि माझी, कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह इत्यादि जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय निषाद के आह्वान पर पार्टी पदाधिकारियों ने 7 जून, सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय निषाद बार-बार कहते हैं कि वर्तमान में निषाद समाज मछुआ समुदाय उत्तर प्रदेश की आरक्षण व्यवस्था में कहीं नहीं रह गया है, जिसकी वजह से मछुआ समुदाय संवैधानिक अधिकारों एवं संरक्षण से वंचित होने के कारण विकास की मुख्यधारा से पिछड़ गया है। अत: निषाद समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करना अनिवार्य है। अपनी मांगों को लेकर पिछले कुछ महीनों से डॉ.संजय निषाद भाजपा पर लगातार हमलावर हैं और भाजपा पर वादा-खिलाफी का आरोप लगाते हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भाजपा के टिकट पर डॉ.संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद संत कबीर नगर से सांसद चुने गए। लेकिन इसके अलावा निषाद पार्टी को न केंद्र में और न ही राज्य में कोई उचित स्थान दिया गया। इसकी वजह से निषाद पार्टी में नाराजगी है। लेकिन अब माना जा रहा है कि गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के बाद डॉ.संजय निषाद के सुर बदल जाएंगे। शायद मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें भी शामिल किया जा सकता है।
पढ़ते रहिए www.up80.online अमित शाह से मिले सीएम योगी व अनुप्रिया पटेल, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज