अमित शाह ने कहा-सपा सरकार ने आजमगढ़ को आतंक का अड्डा बना रखा था तो अखिलेश यादव का पलटवार- गोरखपुर में केवल नाव का विकास हुआ
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
पूर्वांचल के दो प्रमुख महानगरों में शनिवार को सियासी उबाल चरम पर था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सपा के गढ़ आजमगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर खूब बरसें तो मुख्यमंत्री सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में अखिलेश यादव की विजय यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी।
अमित शाह ने आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करते हुए कहा कि सपा सरकार ने आजमगढ़ को आतंक का अड्डा बना कर रखा हुआ था। इस शहर को कट्टरता के लिए जाना जाता था। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में योगी सरकार में बदलाव देखने को मिल रहा है। सीएम योगी के नेतृत्व में ‘माफिया-राज’ खत्म हो गया है। उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनावी मौसम में अखिलेश को जिन्ना भी दिख रहे हैं।
भाई-भतीजावाद व तुष्टीकरण का अंत:
अमित शाह ने कहा कि योगी जी ने भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण का अंत किया। प्रदेश में 40 मेडिकल कॉलेज हैं, मेडिकल सीटें 3800 हो गई हैं। अमित शाह ने इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को वाराणसी दौरे पर थें। विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को जीत का मंत्र दिया।
गोरखपुर में उमड़ा जनसैलाब:
उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के शनिवार को गोरखपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। विजय यात्रा के तीसरे चरण का शुभारंभ करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भर रही है। भाजपा ने मंहगाई बढ़ाई है। युवाओं को नौकरी नहीं मिली है। गोरखपुर में विकास नहीं हुआ, यहां नाव का विकास हुआ। पूरा शहर बरसात के पानी से भरा हुआ था।
अखिलेश यादव ने कहा कि उस दिन को याद कीजिए जब लॉकडाउन लगा था, हमारे मजदूरों को महाराष्ट्र- गुजरात से पैदल चलकर आना पड़ा। कोरोना काल में अस्पतालों में लोगों को मदद की जरुरत थी, उस वक्त सरकार ने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया था।