स्व. जयराम सिंह गौतम की याद में विराट दंगल का हुआ आयोजन
यूपी80 न्यूज, अमौली/फतेहपुर
जनपद के अमौली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को इटरा गांव में स्व. जयराम सिंह गौतम की याद में विराट दंगल का आयोजन किया गया। कार्यकम की मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नेपाल के देवा थापा को 51000 का इनाम देकर सम्मानित किया। देवा थापा ने राजस्थान के विकाश को दो मिनट में पटखनी देकर पुरस्कार जीत लिया। दंगल का आयोजन साहब सिंह गौतम के नेतृत्व में किया गया।
सुरेश बांदा ने सरनाम भिंड को हराकर जीत हासिल की। इसके अलावा मुकेश छतरपुर, मोनू लखनऊ, नरेश बिहार, सोनू मेरठ, राहुल हरिद्वार, बिल्ला हिमांचल प्रदेश, बिन्नी हरियाणा, राजेन्द्र गोरखपुर, मो. आरिफ गोरखपुर, जालिम सिंह राजस्थान, राजू कन्नौज, मनीष उन्नाव, धीरेंद्र टेढ़ा, नवीन हरियाणा, देशराज इटरा, विक्रम रूरा के अलावा महिला कुश्ती में प्रीती बनारस, रीता हरियाणा भी आकर्षण का केन्द्र रही। इस मौके पर उत्प्रेक्षा दुबे, कुलदीप निषाद, हमीरपुर विधायक ब्रजेश प्रजापति, जगदीश नारायण, कैलाश प्रजापति, योगेंद्र शुक्ला, रोहित शुक्ला, शिवम, आशीष पटेल, धर्मेंद्र सिंह गायक चांदपुर, संतोष गुप्ता ,सुरेंद्र, गुड्डू साउंड वाले, सुरेश प्रजापति, विनोद पाल, कल्लू युवा नेता के साथ हजारों दर्शक मौजूद रहे।