अयोध्या के पूर्व विधायक पवन पांडेय और आप सांसद संजय सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की
यूपी80 न्यूज, अयोध्या/लखनऊ
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन में बड़ा घोटाला का आरोप लगा है। जमीन की खरीद में 16 करोड़ रुपए घोटाला का आरोप लगाया गया है। सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे अयोध्या के पूर्व विधायक पवन पांडेय ने आरोप लगाया है कि राम जन्मभूमि मंदिर से सटी हुई एक जमीन 18 मार्च 2021 को 2 करोड़ में रजिस्ट्री कराई गई और 10 मिनट बाद वही जमीन 18 करोड़ 50 लाख में राम जन्मभूमि ट्रस्ट के नाम खरीद ली गई। पवन पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस करके इसके दस्तावेजी सबूत होने का भी दावा किया है। पवन पांडेय ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
पवन पांडेय का दावा है कि 17 करोड़ आरटीजीएस किया गया, किन-किन खाते से पेमेंट हुआ इसकी भी जांच होनी चाहिए। प्रभु श्री राम के नाम पर जमीन खरीद में भ्रष्टाचार हो रहा है। 12080 वर्ग मीटर यानि 1.208 हेक्टेयर जमीन का बैनामा और एग्रीमेंट हुआ बाबा हरिदास ने सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी को बेचा और उसी को ट्रस्ट ने खरीदा। 10 मिनट में जमीन की कीमत 16 करोड़ बढ़ गई।
उधर, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने कहा है कि 2 करोड़ की जमीन खरीद व 18 करोड़ के एग्रीमेंट, दोनों में रामजन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा गवाह हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के हेराफेरी कर दान के पैसों में 16 करोड़ की चपत लगाई गई है। उन्होंने इस मामले की सीबीआई व ईडी से जांच की मांग की है।
चंपत राय की दलील:
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बंसल ने कहा,
“हम पर महात्मा गांधी की हत्या के भी आरोप लगे हैं। हम आरोपों से नहीं डरते हैं। जो आरोप लगे हैं, उसकी मैं स्टडी करूंगा।”