मतदाता सूची में धांधली का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए भाजपा विधायक धीरज ओझा, एसपी ने आरोप को झूठा बताया
यूपी80 न्यूज, प्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज से भाजपा विधायक अभय कुमार ऊर्फ धीरज ओझा ने नए एसपी आकाश तोमर पर उनके साथ मारपिट करने और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। धीरज ओझा के इस आरोप की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हालांकि इस मामले में एसपी आकाश तोमर ने कहा है कि विधायक उनपर झूठा आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक धरने के दौरान अनुचित व्यवहार कर रहे थे। उन्हें मना किया गया तो वह मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने लगे।
बता दें कि मतदाता सूची में धांधली का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक धीरज ओझा बुधवार को डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। उनको मनाने के लिए डीएम पहुंचे। तभी एसपी आकाश तोमर से उनकी झड़प हो गई। विधायक ने एसपी पर आरोप लगाते हुए जमीन पर लेट गए।
विधायक का आरोप:
विधायक धीरज ओझा का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रशासन को सूचना देने के बावजूद उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। जबकि बहुत से पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया गया है। इस बारे में हमने डीएम को जानकारी दी तो प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया।
बुधवार को जब अपनी मांगों को लेकर विधायक धीरज ओझा धरने पर बैठ गए तो डीएम की ओर से एडीएम ने उन्हें मनाने की कोशिश, लेकिन उसी समय डीएम के साथ एसपी आकाश तोमर भी आ गए। एसपी ने विधायक के धरने को अनुचित बताया तो विधायक व एसपी में तीखी बहस हो गई। इस दौरान धक्का-मुक्की का भी आरोप लगाया जा रहा है। विधायक धीरज ओझा ने आरोप लगाया है कि एसपी ने उन पर हमला किया है। इसके बाद विधायक के समर्थकों की भीड़ बढ़ने लगी।